HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

राह दिखा देता है [ग़ज़ल]- सतपाल 'ख्याल',



रचनाकार परिचय:-

सतपाल ख्याल ग़ज़ल विधा को समर्पित हैं। आप निरंतर पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित होते रहते हैं। आप सहित्य शिल्पी पर ग़ज़ल शिल्प और संरचना स्तंभ से भी जुडे हुए हैं तथा ग़ज़ल पर केन्द्रित एक ब्लाग आज की गज़ल का संचालन भी कर रहे हैं। आपका एक ग़ज़ल संग्रह प्रकाशनाधीन है। अंतर्जाल पर भी आप सक्रिय हैं।
जाने किस बात की अब तक वो सज़ा देता है
बात करता है कि बस जी ही जला देता है

बात होती है इशारों में जो रूठे है कभी उसका
हम पर यूँ बिगड़ना भी मजा देता है

बात करेने का सलीक़ा भी तो कुछ होता है
वो हरिक बात पे नशतर-सा चुभा देता है

हमने दी है जो कभी उसको खुशी की अर्ज़ी
पुर्जा-पुर्जा वो हवाओं में उड़ा देता है

है अँधेरों में चराग़ों सा वजूद उसका "ख़याल"
राह भटका हो कोई राह दिखा देता है

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. गहराइयों को छूती हुईं गजल ...सतपाल जी को बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत ग़ज़ल के लिए हार्दिक बधाई स्वीकार करें । बात की गहराइ के कारण 'बात' की पुनरावृति भी सहज ही लग रही है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. हम भी ग़ज़ल भेज सकते है क्या महोदय आपको हम भी छोटे से कलमकार है!
    तलक्खुस आकिब जावेद है हमारा.........

    जवाब देंहटाएं

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...