
प्रिया देवांगन "प्रियू"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम ( छ ग )
Email -- priyadewangan1997@gmail.com
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम ( छ ग )
Email -- priyadewangan1997@gmail.com
*****************
चलो मनायें खुशियाँ साथियों,
मिलकर दीप जलायेगे ।
हर घर में उजियारा लाकर ,
खुशियाँ साथ मनायेंगे ।
पढ़ लिखकर सब आगे बढे,
अज्ञानता को मिटायेंगे ।
हर हाथ को काम मिले ,
देश को आगे बढायेंगे ।
चमक उठे सबका किस्मत,
ऐसे दीप जलायेगे ।
दूर करें हम अंधकार को ,
सबको राह दिखायेंगे ।
भेद भाव को दूर करेंगे,
मन में कपट न लायेंगे ।
जब तक दूर न हो जाये अंधेरा,
एक एक दीप जलायेगे ।
रचना
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया (कवर्धा )
छत्तीसगढ़
0 टिप्पणियाँ
आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.