HeaderLarge

नवीनतम रचनाएं

6/recent/ticker-posts

एक और कर्मवीर [कविता] - अजय यादव

उड़ती थी ग़र्द चहुँ-दिश
था आसमान मैला
लू के थपेड़े लगते
जग झुलसा जा रहा था

बादल का एक टुकड़ा
प्यासा था जैसे शायद
पानी ही खोजने को
कहीं दूर जा रहा था

बैठा था अपने घर मैं
था देखता सड़क को
तभी दिख पड़ा मुझे वो
सम्मुख जो आ रहा था

गर्मी की दोपहर में
रिक्शे को खींचता था
भट्ठी में धूप की ज्यों
खुद को गला रहा था

सारे बदन से रिसकर
बहता था यूँ पसीना
बारिश में आग की वो
जैसे नहा रहा था

पलभर को उसने रुककर
अपना पसीना पोंछा
कोई गीत धीमे सुर में
शायद वो गा रहा था

एक बार ही मिलीं थीं
मुझसे तो उसकी नजरें
फिर चल दिया वो मुड़कर
जिस राह जा रहा था

आये थे याद मुझको
वो 'कर्मवीर' फिर से
इसका भी कर्म शायद
इसका खुदा रहा था

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

आपका स्नेह और प्रस्तुतियों पर आपकी समालोचनात्मक टिप्पणियाँ हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करती हैं.

आइये कारवां बनायें...

~~~ साहित्य शिल्पी का पुस्तकालय निरंतर समृद्ध हो रहा है। इन्हें आप हमारी साईट से सीधे डाउनलोड कर के पढ सकते हैं ~~~~~~~

डाउनलोड करने के लिए चित्र पर क्लिक करें...